देश

national

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों ने कसी कमर

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कलेक्ट्रेट कर्मचारी, ग्राम पंचायत जीसी राज सफाई कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा संघ तथा लेखपाल संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मंगलवार को पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले एक दिवसीय जिला स्तरीय धरने का आयोजन हुआ। जिसमें निम्नलिखित घटक संग ने प्रतिभाग किया। जिसमें शासकीय संघ परिवहन कलेक्ट्रेट कर्मचारी ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा संघ तथा लेखपाल संघ कौशाम्बी, श्रम विभाग कर्मचारी, नार्दन रेलवे संघ एवं स्वास्थ विभाग संघ जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर उमेश कुमार द्वारा की गई तथा धरने के दौरान पुरानी पेंशन मांग संबंधी चर्चा एवं आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर समस्त पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष साधना सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए एनपीएस को सरकार को खत्म करना चाहिए साधना सिंह ने कहा कि अगर एनपीएस इतना ही अच्छा है तो इसको प्रत्येक सांसद और विधायक पर भी लागू करना चाहिए केवल सरकारी कर्मचारियों पर नहीं। इस मौके पर तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'