इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
अधिशाषी अभियंता से मिलकर पार्षद ने ली जानकारी
ललितपुर। शहरी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया था। दिन-प्रतिदिन गहराती पेयजल समस्या का निराकरण कराने के लिए जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता इंजी.संजीव कुमार लगातार प्रयासरत थे। मंगलवार को मेहनत सफल होती दिखायी दी। हालांकि समस्या निस्तारण को लेकर जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता से लगातार संपर्क में रहे वार्ड संख्या 26 के पार्षद अनुराग जैन शैलू ने पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ होने की पूरी उम्मीद जतायी है।
जल संस्थान में पेयजल समस्या के निस्तारण को लेकर जानकारी लेने पहुंचे वार्ड पार्षद अनुराग जैन शैलू ने अधिशाषी अभियंता इंजी.संजीव कुमार से वार्ता की। इस दौरान अधि.अभियंता ने बताया कि जल संस्थान के ट्रीटमेंट प्लाण्ट के लिए लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, तभी विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि हड़ताल उपरान्त ट्रांसफार्मर की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने के लिए कार्य किया गया है। यह भी बताया कि कसाई मण्डी स्थित पानी की टंकी भरने वाली इलैक्ट्रिक मोटर जल गयी थी, जिस कारण टंकी न भरने के चलते पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी थी और आमजन को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जली हुयी मोटर को ठीक करा दिया गया है, अब मोटर पूरी क्षमता से चलते हुये पानी की टंकी तक पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। अब उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि बुधवार से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।

Today Warta