इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
नवीन सदस्यता व संगठन विस्तार के विषय में हुई व्यापक चर्चा
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के ब्लॉक मुख्यालय मड़ावरा के ग्रामपंचायत सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन संगठन के बरिष्ठ सदस्य दीपक दुबे की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक के दौरान निवर्तमान तहसील अध्यक्ष प्रियंक सर्राफ के कार्यकाल की मौजूद रहे साथियों ने सराहना की तो वहीं नवीन सदस्यता व संगठन विस्तार के विषय में गहनता के साथ परिचर्चा की गई। मौके पर मौजूद रहे दीपक दुबे, अरविन्द मिश्रा, संदीप मिश्रा, मजबूत सिंह आदि ने अपने विचार रखते हुए सभी से संगठित रहने और निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिये जनहितैषी कार्यों में रुचि जताने की बात कही। साथ ही नवीन सदस्यता व संगठन विस्तार के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि बिना किसी मतभेद के सभी आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। इस दौरान बैठक का संचालन इन्द्रपाल सिंह ने किया। बैठक के अंत में अरविन्द मिश्रा 'मोनू' ने उपस्थित सदस्यों का आभार जताया। बैठक के दौरान दीपक दुबे,प्रियंक सर्राफ,इन्द्रपाल सिंह,अजीज मुहम्मद,अरविन्द मिश्रा,रामजी तिवारी,मजबूत सिंह,संदीप मिश्रा,प्रकाश सिंह,प्रदीप सिंह,जितेंद्र पाल,सतीश नायक,सुनील मिश्रा,दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे।