राकेश केशरी
कौशाम्बी। क्षेत्र में छोटे.छोटे बाजारों में बिना पंजीकरण के पैथोलॉजी एवं एक्स.रे सेंटर संचालित हैं। यही नहीं तमाम बिना डिग्री के चिकित्सक व नर्सिंग होम खुलेआम मरीजों को गुमराह करके उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। आए दिन लोगों द्वारा विभाग को शिकायत भी की जाती है, लेकिन विभाग को कभी इस बात की फिक्र नहीं है। सिराथू विकास खंड में स्वास्थ्य संसाधनों का टोटा है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व संसाधनों की कमी से बिना डिग्री के चिकित्सक व अपंजीकृत नर्सिग होम मरीजों को गुमराह कर इलाज के नाम पर आर्थिक शोषण करते हैं। मरीजो की सेहत से खिलवाड़ करने वाले बिना मान्यता के चल रहे क्लीनिक, पैथोलॉजी व एक्सरे सेंटरों की क्षेत्र में भरमार है। सिराथू, सैनी, देबीगंज,अझुवा,उदिहिन,करनपुर सहित अन्य स्थानों पर बिना पंजीकरण के क्लीनिक, पैथोलॉजी व एक्सरे सेंटर संचालित होने की चर्चा है। कस्बा में बेरोकटोक बिना डिग्री के डाक्टर बन क्लीनिक धड़ल्ले से चला रहे हैं। क्षेत्र में खुले पंजीकृत व गैर पंजीकृत एक्सरे जांच की रिपोर्ट सही नहीं आती है। ज्यादातर रिपोर्ट को चिकित्सक खारिज ही कर देते हैं। वहीं लोगों ने इस बाबत कई बार शिकायत भी की,लेकिन विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में सीएमओ डा0 सुष्पेन्द्र का कहना है कि बिना मान्यता के क्लीनिक व जांच सेंटर चालाना अपराध है। विभाग समय.समय पर इनके विरुद्ध कार्रवाई करता है। जल्द ही अभियान चला कर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।