राकेश केशरी
पुलिस ने डंफर व चालक को लिया हिरासत में
कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाली के पावर हाउस के समीप मंगलवार रात बेकाबू डंफर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भाग रहे डंफर चालक ने कुछ दूरी पर दूसरे बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अफरातफरी में सड़क किनारे बनी पान की गोमती से भिड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सराय अकिल भेजा। जहां गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डंफर व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंगलवार रात करीब नौ बजे प्रयागराज से सराय अकिल की ओर आ रहे बेकाबू और तेज रफ्तार डंफर ने पावर हाउस के समीप सड़क किनारे खड़े बाइक सवार कन्हई पुत्र रामबदल निवासी ढोसकहा की बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार कन्हई गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद भाग रहे डंफर चालक ने कुछ दूरी पर ही बाइक लेकर खड़े बाइक सवार अजय पुत्र कृष्णा प्रसाद अग्रहरि को टक्कर मार दिया। अफरातफरी में सड़क किनारे बनी राजू यादव के पान की गोमती को तोड़ते हुए घुस गया। डंफर की टक्कर लगने से बाइक पर बैठा अजय भी चोटिल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल युवकों को सीएचसी भेजा। जहां गंभीर रूप से घायल कन्हई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में कन्हई की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि अजय को मामूली चोटें आई हैं।