राकेश केशरी
सीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, एक साल पहले भारी मात्रा में पकड़ी गई थी शराब
कौशाम्बी। एक साल पहले भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों के खिलाफ पिपरी व चरवा पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई किया है। सीओ चायल श्यामकांत की अगुवाई में क्षेत्र के चंद्रसेन व मकनपुर गांव पहुंची पुलिस टीम ने दोनों गांवों में इन शराब माफियाओं की करीब पांच करोड़ अड़सठ लाख रुपए कीमत की संपत्ति जब्त किया है। मंगलवार को शराब माफियाओं की संपति कुर्क करने पहुंचे सीओ चायल श्यामकांत ने बताया कि वर्ष 2022 पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चंद्रसेन निवासी पवन सिंह पटेल पुत्र लल्लू सिंह व मकनपुर निवासी तारा सिंह व बड़कू के यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हाई थी। प्रकरण में तत्काल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। लेकिन मामले में तब से तीनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने सभी अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनके द्वारा किए गए अपराध से अर्जित की संपति को चिन्हित कर उनको जब्त करने की भी कार्रवाई शुरू की गई। मंगलवार को पिपरी और चरवा की संयुक्त पुलिस टीम ने चंद्रसेन और मकनपुर गांव पहुंच कर करीब पांच करोड़ अड़सठ लाख रुपए की संपत्ति पर पुलिस को बोर्ड लगाते हुए कुर्क कर दिया है। पुलिस टीम ने दोनों गांवों में मुनादी कराकर उसकी संपत्ति पर न्यायालय का आदेश संबंधी बोर्ड लगा दिया गया है।