राकेश केशरी
गांव के बाहर गेंहू के खेत में मिला खाली बक्सा, जांच में जुटी पुलिस
कौशाम्ब्ी। पिपरी कोतवाली क्षेत्र में एक घर में दरवाजे की कुंडी को काट कर चोरों ने नकदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने पिपरी कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पिपरी कोतवाली काठगांव निवासी ननकू पाल पुत्र मैकूलाल पाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के दरवाजे की कुंडी को काटकर अंदर घुस गए। 15 हजार नकद व लगभग एक लाख से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दो बक्सा और एक अटैची और पुराने कपड़े आदि सामान गांव के बाहर गेंहू के खेत में पड़े मिले। पीड़ित ननकू के अनुसार उसकी 2 बेटियां और दो बेटे है। दोनों बेटे मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है। बहू का भी जेवरात घर पर ही रखा था। चोर बेटी व बहू के लगभग 1 लाख से अधिक के जेवरात व 15 हजार नकद उठा ले गए। पीड़ित ने पिपरी कोतवाली में तहरीर दिया है। सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।