देश

national

पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा, साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई। साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पुरवा, क्षेत्राधिकारी बीघापुर, प्रतिसार निरीक्षक तथा विभिन्न थानों, कार्यालयों, शाखाओं एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी सम्मिलित किए गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'