इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
सामान्य तौर पर शाम और सुबह के बीच काटता है मलेरिया का मच्छर
ललितपुर। सीएमओ कार्यालय के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित अन्तर्विभागीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें वेक्टर बोर्न नोडल अधिकारी डॉ आर एन सोनी ने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश प्रशिक्षकों को दिए। यूनिसेफ की प्रतिनिधि अर्पिता ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी होती हैं। मलेरिया का मच्छर सामान्यत: शाम और सुबह के बीच काटता है। अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति को मलेरिया का संक्रमित मच्छर काटता है तो वह स्वयं तो संक्रमित होगा ही, दूसरे को भी संक्रमित कर सकता है। संचारी रोग नियंत्रण जैसे अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। इसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रहती है। मलेरिया की जांच सीएचसी,पीएचसी पर उपलब्ध है। झोलाछाप डॉक्टर से कतई इलाज न कराए। प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखा कर उनकी सलाह पर मलेरिया की जांच कराई जानी चाहिए। मच्छरजनित बीमारियों के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच और इलाज कराना बेहतर उपाय है। मलेरिया से बचाव के लिए समय से जांच व इलाज जरुरी बहुत जरुरी है। मलेरिया की जांचजिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) पर उपलब्ध है। गर्भावस्था में मलेरिया का होना गर्भवती के साथ-साथ भू्रण और नवजात के लिए भी खतरा है। जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए विभिन्न उपाय बताए। उन्होंने लोगों को पूरी आस्तीन के कपडे पहनने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने, पानी की बाल्टियों व टंकियों को ढककर रखने, छत, बरामदों में पड़े पुराने टायरों, खाली डिब्बो में पानी इक_ा नहीं होने देने की सलाह दी है। अंत में उन्होंने 26 अप्रैल तक सभी अन्तर्विभागीय अधिकारियों को माइक्रोप्लान कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक मलेरिया निरीक्षक, शिक्षा विभाग,डीपीआरओ, कृषि विभाग विभागों के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अंतर विभागीय की बैठक आज
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्विभागीय की बैठक आहूत की जाएगी।