देश

national

स्वास्थ्य विभाग ने की टीबी दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

चार दिन तक ग्राम से लेकर जिला स्तर पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

ललितपुर। स्वास्थ्य विभाग ने 24 मार्च को टीबी दिवस के उपलक्ष्य में चार दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत ग्राम से लेकर जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी से मुक्ति दिलाना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रहीं है। इस कार्य में विभाग के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, निजी चिकित्सक व सामाजिक संस्थाए सहभागी बन रही हैं।  

डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिवराम सिंह पटेल ने बताया कि जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, चिकित्सक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया जिलाधिकारी के माध्यम से अपनाई जाती है। इस दौरान क्षय रोगियों को उपचार के साथ पौष्टिक सामग्री वितरित की जाती है। टीबी का इलाज संभव है। वर्ष 2025 तक देश को टीबी की बीमारी से मुक्ति दिलाना है। इस लक्ष्य को समुदाय का साथ लेकर आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस दिशा में हम सभी को संकल्पित होना होगा।

यह हैं लक्षण

दो सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, वजन कम होना, यह सभी टीबी के लक्षण हैं। ऐसे लोगों की सूचना विभाग को दें, ताकि स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच कर संबंधित के बलगम की जांच करा सके। यदि टीबी के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर अपने बलगम की जांच करवाए। टीबी के इलाज में छह माह तक दवाई लेना जरूरी है।

यह होंगे कार्यक्रम

22 मार्च को सभी टीबी यूनिट पर संगोष्ठी व क्षय रोग के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा। 23 मार्च को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। 24 मार्च को जिला स्तर पर व टीबी यूनिट पर बनारस में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत क्षय रोग पर चर्चा की जाएगी। 25 मार्च को ग्राम स्तर पर संगोष्ठी व क्षय रोग प्रचार प्रसार किया जाएगा।

यहां हैं जांच और उपचार की सुविधा

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,हेल्थ वेलनेस सेंटर व जिला मुख्यालय स्थित टीबी अस्पताल में जांच से लेकर इलाज की सुविधा उपलब्ध है। टीबी के इलाज के दौरान सही पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह 500 रूपए भी दिए जाते हैं। वर्तमान में जनपद में 2103 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'