राजीव कुमार जैन रानू
बानपुर/ललितपुर। मंगलवार को थाना बानपुर परिसर में आगामी चैत्र नवरात्रि, रमजान,रामनवमी व हनुमान जयंती को लेकर के थाना बानपुर परिसर में थानाध्यक्ष बानपुर जय प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों की समीक्षा की गयी व पर्वों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष महोदय ने जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।त्योहार में किसी भी तरह की अफवाह नही फैलनी चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो अराजक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी व साथ में त्योहार में हुड़दंग फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। इस अवसर पर साफ - सफाई ,पेयजल व्यवस्था व विजली व्यवस्था पर भी बात की गयी । चैत्र नवरात्र पर माता मंदिर पर महिला पुलिस के साथ पुलिस कर्मी भी तैनात रहेगें।इस अवसर पर हाफिज शाहिद रजा,ग्राम प्रधान काशीराम रजक,जिला पंचायत सदस्य डा०आशीष रावत,अरुण प्रकाश द्विवेदी,सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार ,राजबहादुर परमार,राघवेन्द्र सिंह कुआगाँव,सदर अख्तर खां, नायब सदर आमिर खाँन मंसूरी,मनोज नामदेव,ललित नामदेव,जीलानी खांन,हय्युल अहमद,जहीर खांन , बीरू राजा, रीतेश सेन, शाहरूख खांन आदि के साथ - साथ सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।