देश

national

राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है, मैं नहीं आप,:कैलाश निरंजन

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

सात दिनों तक सभी स्वयंसेवक ग्रामीणों को करें जागरूक:कमलेश चौधरी

 श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

सप्तदिवय विशेष शिविर के प्रथम दिन स्वयंसवेकों ने साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली रैली

ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, प्रबंधक कमलेश चौधरी ने  प्रथम दिन ग्राम मसौरा कला में शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने सभी स्वंयसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के सभी स्वंयसेवक कल का भविष्य हैं। इसीलिए सभी स्वयंसेवक पूरी लग्न से जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाएं और जन-जन को जागरूक करें। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर साक्षरता जागरूकता रैली को गांव के भृमण के लिए रवाना किया। 

 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, प्रबंधक कमलेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, ग्राम प्रधान मनोहरलाल कुशवाहा व प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्ज्वलन किया। एनएसएस की छात्रा राजनंदनी राजा एवं अंजली विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत 'उठे समाज के लिए उठे-उठे' के साथ प्रारंभ हुआ। प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। उन्होंने सभी को रासायनिक खाद का प्रयोग न करके जैविक खाद के प्रयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वंयसेवकों को प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रदीप कुमार ने सातों दिन में शिविर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में मुख्य अतिथियों को अवगत कराया। 

 ‘राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है, मैं नहीं आप, जिसके माध्यम से स्वयं सेवक प्रजातान्त्रिक ढंग से निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके।’ उपरोक्त विचार ग्राम मसौरा कला में श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय ललितपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर प्रदीप चौधरी और प्रवीण चौधरी ने व्यक्त किये। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करता है। यह संगठन विद्यार्थियों के लिए महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानन्द के विचारों से अनुप्राणित हो सामाजिक कल्याण की भावना को विकसित करता है। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी से राष्ट्रीय सेवा योजना का कारवां प्रारम्भ हुआ है। वर्तमान में पूरे देश में 40 लाख से ज्यादा स्वयं सेवक सामुदायिक विकास के कार्यों में लगे हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों को एन.एस.एस. के अखिल भारतीय स्वरूप, स्थापना के इतिहास, स्वयं सेवकों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, पुरस्कार सहित उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों आदि के विषय में भी विस्तार से अवगत कराया। साथ ही उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मसौरा कला ग्राम प्रधान मनोहरलाल कुशवाहा ने स्वयंसेवकों को जीवन कौशल प्रविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान देने के तरीकों से बताया। प्रो ब्रजेश पटेरिया ने स्वयंसेवकों को आह्वान किया कि समाज की भलाई के लिए उनके द्वारा उठाया गया एक भी सकारात्मक कदम देश का रचनात्मक निर्माण करेगा। डॉ राकेश राजन ने कहा कि स्वयंसेवक अपने आसपास के क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरुक करें, ताकि लोग शासकीय योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर अक्षत, प्रणव चौधरी, अनुज सेन, रीमा यादव, अभिषेक रावत सहित स्वंयसेवकों में राजनंदनी राजा परमार, आयुष दीक्षित, अंकित, अंशुल सेन, अनुराग पटेरिया सहित अनेक स्वंयसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'