राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जी-20 योग लीग 2022-23 जिसका आयोजन 17 मार्च से 19 मार्च तक के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमे उत्तर प्रदेश की 18 मंडलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। झांसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले ललितपुर से बालक वर्ग में आयुष एवं बालिका वर्ग में स्वार्थी अहिरवार, विधि जैन, झांसी से बालक वर्ग में पुस्पंकार, अनुराग, रणवीर सेन, सागर, मनीष, शिवम एवं बालिका वर्ग में गोरी, शिवांशि ने अपने अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वही बालक टीम कोच के रूप में राजीव कुमार व महिला टीम कोच के रूप में सीमा मिश्रा रहीं। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में निशांक रैकवार एवं राहुल गोविन्द ने जिले का नेतृत्व किया।

Today Warta