राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में तखतघाट मंदिर तालाब पर हुई। बैठक में आगामी 6 अप्रैल को श्रीहनुमान जन्मोत्सव मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। सर्वप्रथम 5 अप्रैल शाम 8 बजे से श्रीसुंदरकांड पाठ का आयोजन, उपरांत रात्रि 12 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। 6 अप्रैल सुबह हवन, श्रृंगार, आरती एवं सायं 5 से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो कि तुवन मंदिर से प्रारंभ होकर पूर्व की तरह सदर कांटा, पानी की टंकी, महावीरपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजादचौक, सावरकर चौक, घंटाघर होते हुए तुवन मंदिर पर समापन होगा। आगे के परंपरागत कार्यक्रमों के साथ स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बच्चों को भी इस कार्यक्रम में आयोजित किया जायेंगे। बुंदेली लोक संस्कृति एवं लोक कला को आगे बढ़ाने वाले संस्कृत कार्यक्रम पर भी विचार किया गया, अति शीघ्र एक बैठक नगर के समस्त अखाड़े एवं समाज के प्रमुख लोगो की बैठक कर इन कार्यक्रम को स्थाई रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर पं. रमेश रावत, जगदीश पाठक, श्यामाकांत चौबे, राजेश दुबे, हरविंदर सिंह सलूजा, अमित तिवारी, चंद्रशेखर राठौर, हरीमोहन चौरसिया, धर्मेंद्र चौबे, अवधेश कौशिक, शिवकुमार शर्मा, भरत रिछारिया, राकेश तामिया, मुन्नालाल त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन डा.प्रबल सक्सेना ने किया।

Today Warta