राजीव कुमार जैन रानू
पति से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
पीडि़ता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम झरकौन निवासी एक महिला ने गांव के युवक पर शराब के नशे में धुत्त होकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला ने आरोपित युवक के भाईयों पर राजीनामा के लिए दबाव बनाने और मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है।
पीडि़त महिला ने एसपी को अवगत कराया कि विगत 3 मार्च को जब वह हैण्डपम्प पर नहाने के लिए पानी भरने गयी हुयी थी, कि तभी गांव का युवक आ गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बाल्टी से पानी उसके ऊपर उड़ेल दिया। आरोप है कि उक्त युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिये, किसी प्रकार जब वह भागने लगी तो रास्ते में अद्र्धनग्न अवस्था में पकड़कर गेंहू के खेत में पटक दिया। चीख-पुकार मचाने पर उसका पति आ गया, जिसे देखकर उक्त युवक भाग खड़ा हुआ। महिला ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए वह संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गयी। आरोप है कि अब उक्त युवक के दो भाई उसे राजीनामा के लिए धमका रहे हैं। महिला ने यह भी बताया कि सोमवार को जब वह शिकायत करने मुख्यालय आ रही थी कि तभी उक्त लोगों ने रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुये मारपीट पर आमादा हो गये। पीडि़ता ने बताया कि उक्त लोग नशा करने के आदी हैं। ऐसे में उसकी व उसके परिवार को जानमाल का खतरा है। पीडि़त महिला ने परिवार समेत जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की मांग उठायी है।

Today Warta