देश

national

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, मंझनपुर का किया निरीक्षण

Friday, March 31, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, मंझनपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लॉस रूम के निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति आदि जानकारी प्राप्त करते हुए अध्यापिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने रसोई घर के निरीक्षण के दौरान मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने स्टोर रूम में रखे खाद्य सामग्रियों के गुणवत्ता को भी परखा तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ ही फूल के पौधे लगवाने तथा ईओ, मंझनपुर को चहारदीवारी की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री प्रकाश सिंह एवं ईओ सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

     


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'