राकेश केशरी
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के रस्म की अदा व बच्चों को अन्नप्राशन कराया
सीडीओ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली मुख्य सेविका एवं आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के रस्म को अदा किया तथा बच्चों को अन्नप्राशन एवं पोषण पोटली का वितरण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली मुख्य सेविका, नगर-बालमती सिंह, मुख्य सेविका, मूरतगंज-गीता देवी एवं मुख्य सेविका, मंझनपुर-मंजू सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीडीपीओ, मूरतगंज रेनू वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत विशेष रूप से 3 गतिविधियॉ की जा रहीं है यथा-श्रीअन्न/मोटा अनाज (मिलेट) के उपभोग के लिए प्रोत्साहन एवं जनजागरूकता कार्यक्रम, स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम एवं सक्षम आॅगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मोटा अनाज-ज्वार, बाजरा एवं मक्का इत्यादि स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत रेसिपी प्रतियोगिता, पोषण पंचायत की बैठक, पोषण बैली, बच्चों का वजन, स्वस्थ्य बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का वितरण आदि कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार गुप्ता सहित सीडीपीओ-नेवादा शिव कुमार मिश्रा, मंझनपुर सुशील वर्मा एवं सिराथू मनोज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।