देश

national

बिना फ्रीहोल्ड के कृषि भूमि पर की जा रही है प्लाटिंग

Monday, March 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा मे इन दिनो शासन प्रसाशन की आंख मे धूल झोककर कृषि की भूमि पर प्लाटिंग कर भवन निर्माण कराया जा रहा है। अब तक करोड़ों की जमीन खरीदकर लाखो की टैक्स चोरी की गयी होगी। इन भू-माफियाओं द्वारा पश्चिमशरीरा हनुमान मंदिर चैराहा मे एक लाख से पांच लाख फुट की जमीन बेची गयी। इसी प्रकार पुनवार में कृषि की जमीन पर प्लाटिंग कर बेची जा चुकी है। अब पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के गढी बाजार मे कृषि की भूमि को बिना अकृषक कराए प्लाटिंग की जा रही है। भू-माफियाओं द्वारा करोड़ों की जमीन पर प्लाटिंग कर रहे है। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गढी बाजार मे करोड़ों की कृषि भूमि को खरीद कर बिना ले आउट व अकृषक भूमि प्रमाण पत्र के प्लाटिंग का खेल चल रहा है । लेखपाल गढी ने प्लाटिंग करने वालो से पूछा की कृषि योग्य भूमि पर बिना ले आउट व अकृषक प्रमाण पत्र के कैसे प्लाटिंग कर रहे है। पहले एसडीएम से मिलकर अकृषक कराइए काम रोक दिया गया। लेकिन सोमवार को लेखपाल उसी भूमि की नाप कर निर्माण शुरू करा दिया गया। लेखपाल को भूमिका संदिग्ध है। इसके पूर्व भी इस तरह का खेल पश्चिमशरीरा कस्बे मे इन्ही भू-माफियाओं द्वारा किया गया है। यदि इन भू-माफियाओं के सम्पत्ति की जांच की जाय तो बडी आयकर की चोरी पकडी जा सकती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'