देश

national

आबकारी पुलिस ने की छापेमारी, होली में बंद रहेंगे सभी तरह के ठेके

Monday, March 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। होली पर्व को लेकर जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि शराब की दुकानें त्योहार पर बंद रहेंगी। इसके बाद आबकारी अधिकारी ने देशी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों को डीएम के निर्देश पर एक दिन के लिए आठ मार्च तक बंदी रहेगी, अब बुधवार की शाम को खुलेंगी। ऐसे में लोग कहीं से मिलावटी शराब का सेवन न करें इसके लिए आबकारी निरीक्षक ने उन्नाव शहर में लोगों से अपील की है। उन्नाव सदर आबकारी निरीक्षक कुलदीप बहादुर सिंह ने आबकारी पुलिस कर्मियों के साथ सोमवार को उन्नाव शहर में निकल कर अपनी सरकारी वाहन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक किया है। बताया कि जनपद उन्नाव में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी अगर कहीं अवैध अड्डों गुमटी अथवा किसी दुकान या किसी अन्य व्यक्ति से शराब खरीदकर उसका सेवन न करें क्योंकि अवैध अड्डों से खरीदी गई शराब मिलावटी और जहरीली हो सकती हैं, जिससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। आप सभी से अपील की जाती है कि किसी भी अवैध अड्डे से शराब बिल्कुल न खरीदें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'