देश

national

जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू,

Monday, March 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सोमवार सुबह अचानक जिला अस्पताल में खड़ी एक एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वही आग की लपटें देख मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं स्वास्थ्य अफसरों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जिला अस्पताल में तैनात एंबुलेंस चालक शैलेश दीक्षित ने बताया कि बीते रविवार को एक मरीज को लेकर लखनऊ पीजीआई गए थे। वापस आने के बाद एंबुलेंस को खड़ी कर दी। कोई मरीज का इवेंट ना मिलने के बाद वह अपने कमरे पर चले गए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। एंबुलेंस जलने की सूचना पर स्वास्थ्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो आग किन कारणों से लगी है ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन तस्सली की बात तो ये रही कि एम्बुलेंस में मौके पर कोई मरीज़ नही था। फिलहाल शार्टसर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'