देश

national

चाकू से गला रेत कर महिला की हुई हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

Monday, March 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सिविल लाइन मोहल्ला स्थित किराए के मकान में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई।  मकान मालिक ने घर का मेन गेट खुला देखा महिला के कमरे पर पहुंचे तो देख कर सन रह गए सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी हुई है।  घटना की सूचना पर एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई घटना के बाद बेटी और एक युवक फरार हैं युवक रविवार शाम को लड़की के साथ आया था पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मिर्गी कला गांव के रहने वाले रंजन सिंह की पत्नी शशि अपनी 20 वर्षीय बेटी तनु के संग शहर के सिविल लाइन मोहल्ला में 4 माह पहले किराए का कमरा लेकर दूसरे तल रहे थे मकान मालिक जयप्रकाश के मुताबिक किसी निजी अस्पताल में दोनों काम करने की बात कहती थी। सोमवार सुबह मकान मालिक ने घर का मेन गेट खुला और ताजा रखा पाया तो आशंका हुई वह शशि के कमरे पर पहुंचे तो बेटी तनु गायती का खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा देता पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह का कहना है की इस पूरी घटना की गहनता से जांच की जा रही है आगे जो भी जांच में निकल के सामने आएगा उस के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'