बदायूँ ।प्राचीन प्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री राजेश्वरी मंगला माता देवी मंदिर खेडे वाली मैया नगर वजीरगंज स्थित मंगला माता देवी के मंदिर पर हवन पूजन एवं कीर्तन में माननीय श्री महेश चंद्र गुप्ता सदर विधायक एवं(पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री) सम्मिलित हुए और लोक कल्याण के लिए मंगला माता से प्रार्थना की उन्होंने बताया मंगला माता देवी मंदिर खेडे वाली मैया पर कई वर्षो से मेला लगता हुआ आ रहा है जहां इस बार भी बर्षो की भांति मेला लगेगा जिसकी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जा रही है मेले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थाएं की जाएंगी किसी तरह की श्रद्धालुओं के लिए कोई परेशानी ना हो इसके लिए मेला कमेटी को निर्देशित किया गया है ।मंत्री जी ने बताया इस बार मेले में सीसीटीवी कैमरे मैं मेले की निगरानी की जाएगी ।इस मौके पर विश्वजीत गुप्ता (युवा नेता )राहुल वाष्णेय (मंडल अध्यक्ष भाजपा वजीरगंज ) अनुज सक्सेना,जयपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य ,रोहित बंशीधर समाजसेवी, (मंडल अध्यक्ष पिछड वर्ग भाजपा) उपेन्द्र सिंह मौर्य ,विद्याराम शाक्य, विपिन पाल ( मंडल उपाध्यक्ष भाजपा) आदि मौजूद रहे।