राकेश केशरी
कौशाम्बी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोधियां निवासी विनय कुमार का पड़ोसी अजय से दीवार उठाने को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद आरोपित ने दीवार गिरा दी। विरोध करने पर आरोपितों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। हंगामा देख घर-परिवार के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। देर शाम पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।