राकेश केशरी
कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा व कौशाम्बी पुलिस ने दो लोगों को अलग-अलग स्थानों से महुआ की शराब के साथ पकड़ा। पश्चिमशरीरा पुलिस ने नहर पुलिया के समीप खड़े साधू लाल निवाासी पश्चिमशरीरा को पकड़ा। उसके कब्जे से सात लीटर शराब बरामद की। कौशाम्बी पुलिस ने बड़ा गढ़वा गांव के समीप से भुल्लन निवासी गढ़वा के कब्जे से आठ लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।