राकेश केशरी
कौशाम्बी। कड़ाधाम थाने की पुलिस ने म्योहरा गांव के समीप जुए की फड़ से सात लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने फड़ से चार हजार रुपये नकदी के साथ ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पकड़े गए जुआरी भीम सिंह निवासी म्योहरा, राम सजीवन निवासी चक सैनी, शेरू निवासी इस्माइलपुर, शुभम निवासी सौरई, पुष्पेंद्र निवासी नरसिंहपुर कछुवा, संतोष, तीरथ निवासी म्योहरा हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।