मोहम्मद जमाल
उन्नाव हिन्दू जनमानस के आराध्य व कोटी ब्रह्माण्ड के नायक मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव श्रीराम नवमी महापर्व पूरे जनपद मे धूमधाम के साथ मनाया गया। युवा समाजसेवी टीम ने शहर के हनुमान मन्दिर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानो पर पहुँचकर गरीबों मे खाद्य सामग्री ब्रेड,बिस्किट,फल ,मिष्ठान मे लड्डू आदि का वितरण किया गया । समाजसेवी सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल मन्दिर पहुँचकर टीम के सभी समाजसेवीगण मन्दिरदरबार मे जाकर प्रभु श्रीराम जी के दर्शन कर भए प्रकट कृपाला दीन दयाला,कौशल्या हितकारी.....स्तुति करते दिखे। टीम के संस्थापक अमित यादव (लोकनगर) ने बताया कि भगवान श्रीराम जन जन के नायक हैं। प्रभु श्रीराम जी के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए बूढ़े दादी- दादा व प्यारे भाई -बहनो के साथ खाद्य सामग्री को भेंट कर बहुत ही अनान्द की प्राप्ति हुई। तथा लोगो को बताया कि हम सभी को प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलकर अपने आसपास जरूरतमन्द गरीब-बेसहारा लोगो की मदद को सेवाभाव के साथ नर सेवा नारायण सेवा के रूप में स्वयं आगे रहना चाहिए। इस दौरान युवा समाजसेवीओ द्वारा जय श्री राम के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम मे रहे प्रमुखरूप से युवा समाजसेवी कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ,अनुज कश्यप, नगर अध्यक्ष नवनीत दीक्षित , आर्यन गुप्ता, वरिष्ठ युवा समाजसेवी प्रिन्स ठाकुर, रिशु यादव ,दीपक चौधरी आदि का रहना हुआ