देश

national

तमंचा सहित दो लुटेरे हुए गिरफ्तार

Friday, March 31, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को कब्जे से लूट का मोबाइल, 1 अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 31 मार्च 2023 को उप निरीक्षक राम बली सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा संबन्धित अभियुक्तगण मुकेश कुमार पुत्र श्यामलाल लोध निवासी कैथनखेड़ा मजरा सुदेशा बहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष सुनील पुत्र रज्जनलाल लोध निवासी शंकरखेड़ा मजरा सुदेशा बहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष को कब्जे से लूट का ओप्पो मोबाइल, एक तमन्चा देशी नाजायज 315 बोर व 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर (अभियुक्त सुनील के कब्जे से) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर कनिकामऊ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा बरामदगी के संदर्भ में थाना स्थानीय पर अधिनियम बनाम अभियुक्त सुनील उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'