देश

national

सिल्वर जुबली साल मनाने के कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल

Friday, March 31, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अजय सोनी ने बच्चों को बांटा पुरस्कार

कौशाम्बी। मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल मनौरी में शुक्रवार को स्कूल की स्थापना का सिल्वर जुबली साल का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमे खूब जमकर धमाल मचाया और खूब रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रहे अजय सोनी के स्कूल प्रबंधक मनोज सोनी द्वारा  माल्यार्पण के साथ हुई। इसके साथ ही अन्य तमाम लोगों ने भी मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। इसके बाद स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सोनी ने तमाम छात्रों एवं छात्राओं को उनके विविध तरह के कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति एवं कक्षा मे अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर पुरस्कार देकर उनका हौसलाआफजाई किया। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास और आत्मबल की बहुत अहमियत होती है। बच्चों को खुद में आत्मविश्वास और आत्मबल पैदा करना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक मनोज सोनी ने बताया कि आज से पच्चीस साल पहले थोड़े से बच्चों को साथ लेकर शुरू किया गया मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल आज एक वटवृक्ष हो चुका है। विद्यालय से पढ़ कर निकले पूर्व छात्र और छात्राएं आज अपने अपने क्षेत्र में प्रदेश और देश में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। अंत में आए हुए सभी लोगो का मनोज सोनी ने आभार व्यक्त किया और समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू सोनी, रामबालक सोनी पूर्व प्रधान, सुनील सोनकर, अमन सोनी, वसीम अहमद, स्कूल के कई स्टाफ, तमाम अभिभावक सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'