राकेश केशरी
कौशाम्बी। गरीब कमजोर विधवा विकलांग लोगों को पेंशन की आड़ में आर्थिक मदद देकर सरकार उनके जीवन को सुधारने का प्रयास कर रही है,लेकिन कई दशक से संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोखराज में शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुषों ने विधवा विकलांग पेंशन दिलाए जाने के लिए आवाज बुलंद की,उनका कहना है कि तमाम प्रयास के बाद भी पात्र होने के बाद उन्हें विधवा विकलांग पेंशन नहीं मिल सकी हैं। अब सवाल उठता है कि यदि योजना से जुड़े अधिकारियों ने कार्यालय में बैठकर योजना के पात्र लोगों को विधवा विकलांग पेंशन की मंजूरी दे दी होती तो चैपाल में लोगों को आवाज क्यों बुलंद करना पड़ता,कार्यालय में काम ना करने वाले अधिकारियों से चैपाल में विधवा विकलांग पेंशन की मंजूरी से लाभार्थियों को लाभ मिल पाएगा। सिराथू तहसील के कोखराज ग्राम पंचायत मे शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन कर बैठक किया गया,बैठक में डीपीआरओ बाल गोविन्द श्रीवास्तव ने लोगों की जन समस्याओं को सुना, दिव्यांगजन अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने आम जनमानस को सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया व सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया,दिव्यांग लोगों के बच्चो की शादी के लिए आवेदन पत्र विभाग में जमा करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम चैपाल के आयोजन के अवसर पर अधिकारियों ने उपस्थित जनमानस को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, एडीओ पंचायत दशरथ लाल, अशोक यादव एपीओ मनरेगा, आकाश यादव एनआरएलएम, राजेश मिश्रा सप्लाई आपूर्ति अधिकारी, छेददीदेवी बाल विकास परियोजना, मनोज सेकट्ररी, लक्ष्मी मौर्य, लेखपाल लोकनाथ पाड़े, आयोजक नसीम ग्राम प्रधान,प्रतिनिधि कोखराज, रमेश मौर्य प्रधान कोखराज आदि सहयोगी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।