अली इमाम जाफरी
उन्नाव,श्री माँ कल्याणी सेवा समिति द्वारा श्री माँ कल्याणी मन्दिर प्रांगण मे स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्दिर में चैत्र मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के शुभ अवसर पर आचार्य यज्ञदत्त तिवारी व कृष्णा तिवारी द्वारा मुख्य यजमान श्रीमती मंजूलता व राजेश, अनुज, गुड्डन ,श्रीमती वर्षा, तृप्ति श्रीवास्तव, कुलदीप, सुधा, धर्मेन्द्र दीपिका,अनूप, निशा व रवि प्रकाश, वीना व योगेश, प्रियंका, अनिल, निधि शेखर, छाया विनीत, मणि शुक्ल द्वारा रुद्राभिषेक व श्रृंगार किया गया ।सर्वेन्द्र सिंह चौहान 'खुन्नू' ,सुशील तिवारी 'गुड्डा' ,गोपाल तिवारी, पदमनाथ त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहें। मां कल्याणी मन्दिर सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष पी. के. मिश्रा के अनुसार अगला रुद्राभिषेक 17 अप्रैल 2023 को सम्पन्न होगा।