देश

national

डीएम ने बच्चों के विज्ञान मॉडल देखकर जतायी प्रशंसा

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान विषयक हुयी विज्ञान प्रदर्शनी

ललितपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसका विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान था। इस प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों के मॉडलों को बहुत ही सूक्ष्मता के साथ देखा बच्चों से मॉडल के संबंध में विभिन्न प्रश्न भी पूछे और बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उन्होंने अवलोकन के द्वारा बच्चों से कहा कि आपकी इसी वैज्ञानिक सोच से ही जनपद का विकास संभव हो सकेगा। अत: आप सभी अपने अंदर वैज्ञानिक सोच जरूर विकसित करें। उनके साथ उप जिलाधिकारी मो.आवेश द्वारा भी प्रदर्शनी में शिरकत की गई, उनके द्वारा भी बच्चों के मॉडल को देखा गया और उनके द्वारा बनाये गए मॉडल की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के आरंभ में जिला विज्ञान क्लब पूर्व समन्वयक अमित शुक्ला द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक बताया गया। मॉडल प्रतियोगिता में श्रीरघुवीर सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.वारिश द्विवेदी, डा.इच्छा तोमर एवं तथा राजकीय पॉलिटेक्निक से इंजी.रूपेंद्र कुमार एवं इंजी.रूपिंदर मिलिन्द सिद्धार्थ द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। निर्णायक कमेटी के सदस्यों द्वारा बच्चों के मॉडलों का सूक्ष्मता के साथ अवलोकन किया गया और बच्चों के बनाए गए मॉडलों में से श्रेष्ठ 15 मॉडलों का चयन किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस.राजपूत द्वारा बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में होने बाली घटनाओं को नजरअंदाज न करके उन्हें सोचना चाहिए और यथासंभव उनका एक नया हल ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो सही मायनों में हम वैज्ञानिक सोच की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उनके द्वारा मॉडलों में किए गए प्रयास की तारीफ भी की गयी। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक अर्पिता जैन द्वारा बताया गया है कि इस मॉडल प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 103 छात्रों द्वारा कुल 62 मॉडल प्रस्तुत किए गए इनमें से जो श्रेष्ठ 15 मॉडलों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जा रहा है। उन्हें मंडल स्तर पर होने वाली मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा और उनमें से यदि कोई मॉडल चयनित होते हैं तो वे राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। समस्त प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया तो वही श्रेष्ठ 4 प्रतिभागियों को क्रमश: 3000, 2000 एवं 1000 की नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार -यश प्रताप सिंह सरस्वती विद्या मंदिर महरौनी को 3 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार दीपेश रजक जीआईसी को 2 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। तृतीय पुरस्कार अभय प्रताप सरस्वती विद्या मंदिर महरौनी को एक हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। विशेष पुरस्कार ऋषि कुमार पाल राजकीय पॉलिटेक्निक तालबेहट पुरस्कार 3 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम में जीजीआईसी की सहायक शिक्षक प्रियंका गौरव, शांति निकेतन इंटर कॉलेज सहायक अध्यापक राहुल जैन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल जैन द्वारा किया गया एवं समस्त अतिथियों का आभार प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अरुण बाबू शर्मा द्वारा किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'