मोहम्मद जमाल
मियाँगंज । आसीवन थाना में तैनात आरक्षी दीपक यादव का तबादला फतेहपुर चौरासी थाना होने पर थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी द्वारा आयोजित बिदाई समारोह में आज सभी ने आसीवन थाना पहुँचकर विदाई दी । सभी ने आरक्षी दीपक यादव को फूल माला पहनाकर नई पारी के लिए दुआएं दी आरक्षी दीपक यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा आप सभी लोगों से जो स्नेह प्राप्त हुआ है वो जीवन भर याद रहेगा । इस अवसर पर पत्रकार महासभा प्रदेश महासचिव फैशल रहमान सफ़वी,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत,प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,पत्रकार गुड्डू दुबे,पत्रकार शीबू अहमद,डॉ राजू अंसारी,हारून खान,दिलीप सिंह,चौधरी नीरज दुबे,उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सरोज,उपनिरीक्षक विनोद यादव,उपनिरीक्षक तेजपाल पाण्डेय सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।