जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुल के पुनर्निर्माण कार्य का सकिपा नेता ने मौके पर पहुंचकर लिया स्थलीय जायजा
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने शनिवार को करारी माइनर नहर के करीब 6 दशक पुराने जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुलों के पुनिर्माण कार्य का स्थलीय जायजा लिया और मौके पर कार्यरत लोगों से वार्ता की। ग्राम चकिया फत्तेपुर के पास करारी माइनर नहर पर पुनर्निर्मित हो रहे पुल का मौका मुआयना करते हुए अजय सोनी ने बताया कि इस पुल के दुबारा बनने से क्षेत्रीय गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और लोग हादसे से बचेंगे। मौके पर मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि करारी माइनर नहर के निर्माण के समय बने पुल अब बेहद जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस पर पिछले वर्ष मैंने सिंचाई विभाग फतेहपुर के अधिकारियों से लिखित शिकायत कर करारी माइनर नहर के सभी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण कराए जाने के लिए मांग की थी। इतना ही नहीं बल्कि सहायक अभियंता एस के सिंह और अवर अभियंता जे के साहू को साथ लेकर जर्जर और क्षतिग्रस्त पुलों का मौका मुआयना भी कराया था और तत्काल पुलों के पुनर्निर्माण कराए जाने की उनसे भी मांग की थी जिसके चलते सिंचाई विभाग फतेहपुर ने महमदपुर, अचाकापुर, फत्तेपुर, तुलसीपुर और उदहिन बुजुर्ग आदि गांवों के जर्जर और क्षतिग्रस्त पुलों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया है जिसमें महमदपुर, अचाकापुर गांवों का पुल बन चुका है और फत्तेपुर चकिया पुल बन रहा है। इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि क्षेत्रीय जनसमस्याओं के समाधान के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। क्षेत्र की जनता ने मुझे जिला पंचायत सदस्य के रूप में जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं शत प्रतिशत निर्वाहन करूंगा और क्षेत्र की समस्यायों का समाधान करूंगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने अजय सोनी को जनहित के लिए कार्य करने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया और उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर प्रभाकर शुक्ला, प्रदीप पांडेय, मानसिंह यादव, संतोष कुमार, दिलीप मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।