सांसद विनोद सोनकर द्वारा कौशाम्बी में चलाई जा रही है मोदी वैन
आम जनता के फीडबैक पर सोशल मीडिया ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रशंसा
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा अद्भुत प्रयास,जनसेवा के ऐसे अभियान विकास को नई गति देने वाले हैं
कौशाम्बी। कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर की पहल से कौशाम्बी लोकसभा के सभी विधानसभाओं के लिए मोदी वैन का शुभारंभ किया था,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मोदी वैन का शुभारंभ किया था,तब से उक्त मोदी वैन लगातार अपने-अपने विधानसभाओं के गांव-गांव जाकर आम जनमानस के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। बतां दें कि उक्त मोदी वैन में मोबाइल ओपीडी के साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट व मेडिकल उपकरणों से लैस है तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है,एक ब्लड सैंपल से 39 प्रकार की जांच करके मात्र 10 मिनट में मरीज को रिपोर्ट दे रही है,मोबाइल फोन के द्वारा भारत के विख्यात डॉक्टरों द्वारा उपचार हेतु सलाह दी जाती है,इसके साथ ही गांव-गांव में टीकाकरण का कार्य भी करती है,साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी टीकाकरण योजना आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन हर घर नल योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती है,इसके साथ ही पर्यावरण स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करती है,कुछ ही समय में कौशाम्बी लोकसभा में उक्त वैन चर्चा का विषय बन गई और लगातार सोशल मीडिया में इसकी खबरें चलने लगी,जिस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा अद्भुत प्रयास जनसेवा के ऐसे अभियान विकास को नई गति देने वाले हैं। उक्त बातों पर सांसद विनोद सोनकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेरे द्वारा किए गए छोटे से प्रयास को सराहा गया है,इससे मुझे और अच्छा करने की ऊर्जा मिलेगी और मैं प्रयास करूंगा कि मेरी लोकसभा में इससे भी बेहतर कार्य करूं,जिससे आम जनमानस को और अधिक लाभ मिल सके। उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने दी है।