राकेश केशरी
आशनाई को लेकर हत्या किए जाने की आशंका
कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है, पिपरी कोतवाली के कादिलपुर गांव से एक महीना पहले गायब हुए इलेक्ट्रिशियन सुरजन यादव के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई है,मृतक 13 फरवरी को किसी गेस्ट हाउस में बिजली का काम करने के लिए निकला था,लेकिन नही लौटा, 24 फरवरी को परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। शनिवार की सुबह चरवा थाना क्षेत्र के हौसी और काजू गांव के बीच स्थित एक पुराने कुएं में एक युवक का शव मिला था। शव काफी पुराना होने के कारण सड़ चुका था। खोजबीन में जुटे परिवार के लोगों ने कपड़ों के आधार पर शनिवार की शाम को शव की पहचान की है। पिपरी कोतवाली के कादिलपुर निवासी सुरजन यादव (28) इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह स्थानीय बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करता था। 13 फरवरी की रात गेस्ट हाउस में शादी समारोह था, इस बीच अचानक बिजली खराब हो गई,जानकारी होने पर सुरजन लाइट सही करने जाने की बात कहकर घर से निकला था,इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला, खोजबीन कर रहे चचेरे भाई राजभान ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पिपरी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, पुलिस सुरजन के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर खोजबीन कर रही थी, इस बीच पता चला कि चरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को हौंसी व काजू गांव के बीच स्थित एक कुएं में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया लेकिन वह बुरी तरह सड़ चुका था। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मृतक का हुलिया, कपड़े का रंग सहित कई जानकारियां पुलिस के ग्रुप में प्रसारित कराई। इस पर पिपरी पुलिस ने सुरजन के चचेरे भाइयों को खबर दी, मौके पर पहुंचे चचेरे भाइयों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त सुरजन के रूप में की है। चचेरे भाई राजभान ने हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका जाहिर की है। चायल सीओ श्यामकांत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,घटना की लिखित में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। मृतक सुरजन के चचेरे भाई की माने तो वह शादी करके घर बसाना चाहता था। 13 फरवरी की रात में अचानक किसी के फोन आने के बाद वह गेस्ट हाउस में खराब हुई बिजली को ठीक करने के लिए कहकर निकला था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। ऐसे में परिवार के लोग आशनाई को लेकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक जाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मृतक सुरजन तीन भाइयों में छोटा था। उसके पिता मुंशी लाल और मां की कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी हैं। सुरजन की शादी भी नहीं हुई थी। वह गांव के बाहर पंचायत भवन अथवा गेस्ट हाउस में रहकर गुजर बसर करता था। परिवार में इस समय इसके अलावा अन्य कोई नहीं था। दोनों बड़े भाई बाहर रहते थे। चचेरे भाई ही उसकी देखभाल करते थे। शव मिलने की सूचना पर सीओ चायल श्यामकांत फायर बिग्रेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने शव कुएं से बाहर निकला। मृतक के काले रंग का जींस पहने था। जींस में शराब की बोतल भी थी। इससे शराब के नशे में उसके खुद ही कुएं में गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है।

Today Warta