राकेश केशरी
पहले दिन दौड़, खो-खो, गोला फेक, लम्बी कूद प्रतियोगिताओं मे बच्चों ने दिखाया जलवा
प्रत्येक प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को दिया जायेगा सहभागिता प्रमाण पत्र
कौशाम्बी। कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान मे लोकसभा स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ टेवाॅ स्थित जिला खेल स्टेडियम मे हुआ। पाॅच दिवसीय खेल का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने किया। ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन 31 मार्च को होगा तथा जिलास्तरीय प्रतियोगिता 7,8 और 9 अपैल को विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। सोमवार को जिला खेल स्टेडियम मे खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुये सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि खेल बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये जरूरी है। खेल की ओर रूझान रखने वाला खिलाड़ी अच्छा प्रर्दशन कर देश विदेश मे अपना नाम रोशन कर सकता है। खेल से बच्चों के बौद्धिक व शरीरिक विकास होता है। साथ ही कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शिता की जितनी तरीफ की जाये उतनी कम है। जिनके अह्वाहन पर सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से गाॅव के खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आयेगा। देश व अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में स्थान प्राप्त कर देश प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेंगे। सोमवार के प्रथम दिन खिलाड़ियों द्वारा सांसद खेल स्पर्धा के मुकाबले मे मंझनपुर ब्लाक मे दौड़ 400 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम पूजा राजपूत, द्वितीय कल्पना देवी, तृतीय कोमल देवी, 800 मीटर बालिका वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय रचना, रोश्नी मीला, 800 मीटर बालक वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय आकाश कुमार शौरभ यादव, आशू। गोला फेक बालक वर्ग मे अर्पित प्रथम, धर्मेन्द्र व आनन्द कुमार द्वितीय व तृृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम शालिनी यादव, द्वितीय मालविका सिंह, तृतीय दीपा, लम्बी कूद बालक वर्ग ललित कुमार यादव प्रथम, कनिष्क कुमार द्वितीय, रोहित तृतीय, बालिका वर्ग चाॅदनी, रानी, मंजू प्रथम द्वितीय तृतीय,। इसी प्रकार नेवादा ब्लाक में सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पासी, व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। विकास खण्ड सरसवां मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर के नेतृत्व मे सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड कड़ा मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड सिराथूं मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सीतला प्रसाद के नेतृत्व मे सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड मूरतगंज में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व मे सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड चायल मे पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी व कौशाम्बी मे जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किये। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुरेश नागर चैधरी, प्रेमचन्द्र चैधरी, कमल कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, बबलू गर्ग, मुन्ना पटेल, अरूण केशरवानी, चक्रधर पाण्डेय, दिनेश सोनकर, दिलीप तिवारी, जिला की्रड़ाधिकारी रूस्तम खान, स्वाती पाण्डेय, शौरभ आर्या, नाजुक जहाॅ, अंशु मिश्रा, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहंे। उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी।

Today Warta