राकेश केशरी
कौशाम्बी। पइंसा थाना क्षेत्र के ग्राम रामसहाय पुर में होली के दिन राख उड़ाते समय दो पक्षों में हुए विवाद में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है, शेष 5 लोगों पर दबिश देकर गिरफ्तारी करने की कार्रवाई पइंसा पुलिस द्वारा मोबाइल के लोकेशन के आधार पर रिश्तेदारों के यहां अन्य जनपदों में दबिश की कार्रवाई की जा रही है। बतां दें कि होली के दिन विजय तिवारी को गोली मारी गई थी,जिससे गांव में तनाव जारी है,थानाध्यक्ष पइंसा रजनीकांत राजपूत व चैकी इंचार्ज उदहिन बाजार आदित्य कुमार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं,उनका कहना है कि जल्द ही अन्य लोगों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा रहता है,इन दिनों ग्रामीणों को खासकर अपनी दिनचर्या व खेती किसानी को लेकर के भी चिंता रहती है,जिसके चलते गांव में लगातार पुलिस गश्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास दिलाए हुए है।

Today Warta