इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। वर्ष 2022-23 में खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, ललितपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स (बालक- बालिका) एवं कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दिनांक 04.03.2023 को किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एआरटीओ एस.के.गौड द्वारा पं.दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। उक्त कार्यक्रमोपरान्त जिला खेल कार्यालय की ओर सेएथलेटिक्स प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेटकर एवं तीरंदाजी प्रशिक्षक अंकुर सहारावत द्वारा बैज अंलकृत कर अभिवादन किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों को अपने आर्शिवचन स्वरूप खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रेरित करते हुये खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता प्रारम्भ की विधिवत् घोषणा की गयी। उक्त प्रतियोगिता में जनपद-ललितपुर में एथलेटिक्स प्रतियोगित में कुल 43 बालक व 49 बालिका सहित 92 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। उक्त अवसर पर अरविन्द प्रजापति, सुनील राजपूत, आरती खरे, प्रियंका नामदेव, राजेश कुमार, सुनील रॉय, राकेश कुशवाहा, राज राजपूत, राजेश राजपूत, शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला खेल कार्यालय, ललितपुर की ओर से रविन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि व उपस्थित वरिष्ठ खिलाडय़ों आदि का आभार व्यक्त किया गया। निर्णायक की भूमिका में रविन्द्र कुमार, अरविन्द प्रजापति, सुनील राजपूत, आरती खरे, प्रियंका नामदेव, अंकुर सहरावत रहे। जिला स्तर पर जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05.03.2023 को किया जाएगा तथा उक्त प्रतियोगिता उपरान्त मुख्य अतिथि के आतिथ्य में एथलेटिक्स व कबड्डी के विजेता, उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Today Warta