प्रदीप पाल
बदायूँ । जिले के बिसौली कश्वा मौर्य कॉलोनी में बीती रात चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर किये चोरी | हम आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली का है जहां मौर्य कॉलोनी में जगन्नाथ उर्फ छोटेलाल पुत्र मदनलाल का मकान है छोटेलाल नोएडा में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं और बच्चे का भरण पोषण करते हैं वही बीती रात उनके मकान में ताला पड़ा हुआ था चोरों ने मकान का ताला तोड़कर और अलमारी में रखे सोने और चांदी के लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है। उसी मकान में एक परचून की दुकान चलाने वाले राजन नाम के व्यक्ति ने सुबह जाकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर में रखी अलमारी के लॉक को तोड़कर उसमें रखें जेवर चोरी हुए थे वही आस-पड़ोस के लोग भी ईखट्टे हो गए जिसके बाद मकान मालिक छोटेलाल को इसकी सूचना दी है । खवर लिखे जाने तक मकान मालिक नहीं है मकान मालिक के आने के वाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी ।

Today Warta