बदायूं । थाना उघैती क्षेत्र के गाँव कर्यामई मे बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति मिली टूटी पर सूचना मिलते ही पहुंची भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के मंडल संगठन सचिव रायसिंह सागर जी,आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष तमीम उद्दीन उर्फ़ बाबू चौधरी , व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह उर्फ़ जेपी सागर पदअधिकारी कार्यकर्त्ता पहुँचे भीम आर्मी ने प्रशासन से बात की दोषियों के खिलाफ जल्द ही करे I भीम आर्मी ने प्रतिमा को जन्द कराने और जल्द उक्त असमाजिक तत्व के लोगो पर प्रशासन जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करे अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।अगर ढील हुई तो आजाद समाज पार्टी मंडल संगठन सचिव रायसिंह सागर का कहना है तहसील दार उघैती sho और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे आनन-फानन मे मूर्ति को सही कराया गया ।

Today Warta