राकेश केशरी
कौशांबी: बोर्ड परीक्षा 11 दिनों से संचालित हो रही है। 11वें दिन बुधवार को आंतरिक सचल दल ने दो छात्रों को चिट के सहारे नकल करते पकड़ लिया। उन्हें रेस्टीकेट कर दिया गया। जिले के शेष अन्य 84 केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो गई। पहली पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए जिले में 24362 विद्यार्थियों का पंजीकरण था। सुबह आठ बजे से शुरू हुई यह परीक्षा सवा 11 बजे तक होनी थी। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही थी। इस बीच आंतरिक सचल दल भ्रमण के लिए निकली। एक कक्षा में दो छात्र उन्हें संदिग्ध नजर आए। सचल दल के लोगों ने थोड़ी देर तक उन पर निगाह बनाए रखी। इसी बीच दोनों छात्रों ने नकल की चिट निकाल ली और नकल करने लगे। दल ने दोनों को पकड़ लिया। इसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक काे दी गई और उन्हें रेस्टीकेट कर दिया गया। इसके बाद उन्हें दूसरी कापियां दी गईं। दोनों छात्र बीएनएपी मिश्र इंटर कालेज गंगापारी का पुरवा, टेवां मंझनपुर के बताए जाते हैं। पहली पाली में 2380 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी हैं। दूसरी पाली में इंटर अर्थशास्त्र व भौतिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि दो छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। अन्य केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

Today Warta