राकेश केशरी
कौशांबी: मुख्य विकास अधिकारी डा. रवि किशोर त्रिवेदी बुधवार को गोद लिए गांव टेवां पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्र में उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की जांच की और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिया। सीडीओ ने टेवां गांव को गोद लिया है। यहां की हर सुविधा का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है। बुधवार को सीडीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता के साथ गांव पहुंचे। केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज, किशोरी देवी, साधना देवी व सहायिका संध्या देवी, पुष्पा देवी, लालमणि व राजपति देवी मौजूद मिलीं। केंद्र पर ड्राई राशन का वितरण व बच्चों का वजन किया जा रहा था। मोबाइल पर पोषण ट्रैकर पर कार्यकर्ताओं की फीडिंग भी की जा रही थी। कर्मचारियों ने बताया कि टेवां प्रथम में वेरीफाइड लाभार्थी 164, टेवां द्वितीय में 185, टेवां तृतीय में 110 व टेवां चतुर्थ में 124 लाभार्थी का राशन नेफेड से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्राप्त कराया जा रहा है। सीडीओ ने ग्रोथ मानीटरिंग डिवाइस का निरीक्षण किया, जो सही पाया गया। साथ ही मौके पर ही पांच बच्चों का वजन व लंबाई कराते हुए पोषण ट्रैकर एप फीड कराकर उसकी पोषण श्रेणी की भी जांच की, जो बेहतर रही। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि अविनाश त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Today Warta