देश

national

आकस्मिक बारिश की मार: मड़ावरा क्षेत्र का किसान संकट में

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

खेतों में पकी खड़ी गेंहू की फसल पर मुश्किल की बारिश

मड़ावरा/ललितपुर। शुक्रवार को तहसील मड़ावरा क्षेत्र में अचानक हुई बारिस व ओलों से किसान पर अचानक संकट आ गया है जिससे खेतों में खड़ी गेंहू की फसल प्रभावित होने का खतरा मंडराने लगा है। उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिन से मौसम में बदलाव होने से एक तरफ बच्चे, बूढ़े और युवा मौसमी बीमारियों से परेशान हो रहे तो वहीं शुक्रवार को अचानक तेज गरज के साथ गिरी बारिस की बूंदों से किसान पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आलम यह है कि क्षेत्र में अधिकतर खेतों में गेंहू की फसल या तो पक कर खड़ी है या कट गयी है, जिससे अचानक आयी बारिश से फसल के प्रभावित होने का संकट दिखाई देने लगा है। अधिकतर खेती किसानी करने वाले किसानों की आय का सहारा अच्छी उन्नत फसल ही है। किंतु कुछ वर्षों से मौसमी संकटों ने किसानों की रीढ़ तोड़कर रख दी है ऐसे में किसान करे तो क्या करे?

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'