देश

national

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं कॉन्ट्रेक्टरो के साथ बैठक सम्पन्नता

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



वैकल्पिक व्यवस्था हेतु सभी कॉन्ट्रैक्टर, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करायें लाइनमैन

अवरोध उत्पन्न करने वाले सबस्टेशन प्रभारियों पर सम्बंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के साथ ही निष्कासन की कार्यवाही भी की जायेगी-जिलाधिकारी

प्रयागराज जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में विद्युत कर्मिंयों के द्वारा हड़ताल पर होने के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाये रखने तथा विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाये जाने के सम्बंध में विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं कॉन्ट्रेक्टरो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप में निर्देश दिया है कि जो भी सबस्टेशन प्रभारी  व स्टोर प्रभारी अपने सबस्टेशन व स्टोर पर ताला बन्द कर हड़ताल हैं उनपर सम्बंधित थानों में वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जाए। उन्होंने कहा है कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ विभाग से सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के कॉन्ट्रैक्टरो से वार्ता कर पर्याप्त संख्या मंे लाइनमैन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए कहा हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता स्टोर को निर्देश दिया है कि सभी स्टोरों की वीडियोग्राफी करवाकर स्टोर खुलवाए जाय तथा खराब हुए आवश्यक उपकरण व ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदल कर विद्युत आपूर्ति को ठीक कराया जाए। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिशासी अभियंताओ को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति व पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न न हो होने पाए अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध में विशेष सर्तकता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे, इसके लिए उपस्थित सभी ठेकेदारों को उनके द्वारा लगाए गए लाइनमैन की  क्षेत्रवार  सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने वर्कशाप एवं स्टोर पर मजिस्टेटों की तैनाती करने के साथ ही साथ सब स्टेशनों पर भी कार्मिंकों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाये जाने तथा वहां से ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिंकों का निरंतर सत्यापन करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सत्यप्रिय सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत तथा अधीक्षक अभियंता विद्युत सहित जनपद के कॉन्ट्रैक्टरगण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'