बदायूँ । ज़िलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम बिल्सी महिपाल सिंह,सीओ बिल्सी सुनील कुमार,ज़िला आबकारी अधिकारी बदायूं आरके तिवारी व आबकारी निरीक्षक चमन सिंह की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र-4 बिल्सी के थाना बिल्सी के क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध शराब से होने वाली हानियों के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया। सभी ग्रामवासियों को केवल शराब की दुकानों से शराब की ख़रीदारी करने के लिए जागरूक किया गया । एसडीएम ने अवैध अड्डों,ठेलों,परचूनी की दुकानों से शराब न ख़रीदने और जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग को तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया।टीम ने देशी,विदेशी और बीयर की दुकान बिल्सी का सघन निरीक्षण किया। टीम में वरिष्ठ आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, सुनील सिंह, प्रकाश कुमार और परमहंस कुमार मौजूद रहे।