देश

national

चोरी करने के लिए घर में घुसे चोर को चाकू तमंचा सहित दबोचा

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



बदायूँ ।सहसवान में बीती रात नगर के मोहल्ला गोपालगंज राज वाटिका के सामने बब्बू पुत्र मुन्ना शाकिर के घर में समय लगभग रात्रि तीन बजे के  करीब चोर घर में घुस गए घरवालों को कुछ गिरने की आवाज हुई आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई। जैसे ही घर वाले उठे तो देखा कि घर में एक चोर मौजूद है। चोर ने उन्हें देखकर दीवार कूदकर भागने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने लोगों की मदद से उसे धर दबोचा शोर शराबे की आवाज सुनकर वार्ड मेंबर जुल्फिकार उर्फ चच्चा व आसपास के लोग भी पहुंच गए पकड़े गए चोर ने अपना नाम रहमान पुत्र चांद मियां मोहल्ला शहवाज़पुर बताया तुरंत ही 112 पर कॉल की जो मौके पर पहुंच गई कुछ ही मिनट में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को कोतवाली ले आई बता दे। चोर के पास एक तमंचा जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद भी हुआ है। वहीं कोतवाली पुलिस उसको अपने साथ ले गई। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल जुट गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'