राकेश केशरी
फोटो-2
कौशाम्बी। पइंसा थाने की पुलिस ने रविवार की रात इलाके में चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने उदिहिन गांव के समीप छापामारी करते हुए दो लोगों को तमंचा व उपकरण के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन खुर्द गांव के समीप रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान विकास सिंह निवासी उदिहिन खुर्द व नरेन्द्र निवासी कोट अढ़इया खखरेरू को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 315 बोर के पांच तमंचे और एक 12 बोर का अर्ध निर्मित तमंचा, बनाने का उपकरण व चार कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। एसओ ने बताया कि आरोपित अर्से से तमंचा बनाकर इलाके में बेचते थे।