राकेश केशरी
कई बार शिकायत के बाद कार्रवाई से कतरा रहें अफसर
कौशाम्बी। सिराथू इलाके के भड़ेसर ग्राम सभा में भू-माफियाओ ने ढाई बीघा के तालाब पर प्लाटिंग कर दिया है। आरोप है भडेसर ग्राम सभा में आराजी संख्या 924 (क) ढाई बीघा का तालाब है। भू-माफियाओं ने अफसरों से सांठगांठ कर तालाब पाट कर प्लाटिंग कर दिया है। साथ ही आधे हिस्से में चहरदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद दूसरे ग्राम सभा के तालाब को दिखाकर अफसर मामले को निपटाने में लगे हुए है। सिराथू तहसील के भडेसर ग्राम सभा में आराजी संख्या 924 (क) ढाई बीघे का तालाब सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। लम्बे अर्से से तालाब समतल पड़ा हुआ था। खाली पडे तालाबी भूमि पर माफियाओं की नजर लगी हुई थी। आरोप है कि लगभग एक वर्ष से पहले भू-माफियाओं ने अफसरों के गठजोड से खाली पडे तालाबी के आसपास की जमीन खरीद कर तालाबी भूमि पर कब्जा कर लिया है। साथ ही आधे से अधिक हिस्से में प्लाटिंग कर बेचना भी शुरू कर दिया है। साथ ही आधे से अधिक हिस्से में चहरदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया है। विभागीय सूत्र बताते है कि तालाबी भूमि बेसकीमती होने से माफिया ने कब्जे के लिये मुह मागी कीमत चुका दिया है। इससे आराजी से लगे हुए विछौरा ग्राम सभा में स्थित तालाब को 924 (क) का हिस्सा दिखाकर निपटाने में लगे हुए है। लगातार शिकायत के बाद नापजोख कर मामले को टरका दिया गया है। नापजोख होने के महीनों बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणो ने शिकायत के बाद कार्रवाई न होने का इल्जाम लगया है। शनिवार को मामले की शिकायत अफसरों से किया है। वही मामले में जिलाधिकारी सुजीत कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है यादि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।