देश

national

सहसवान विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कमालपुर भू ड स्वास्थ्य केंद्र की इमारत प्रधान के बगैर प्रस्ताव के दूसरे मजरे बनाए जाने के विरोध में उतरे भाकियू

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



बदायूँ ।भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधर बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना वा जिले के प्रभारी झाझन सिंह युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव दर्जनों लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर बाहर बैठकर प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कमालपुर में ही इमारत का निर्माण हो जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय में बैठे सहायक कलेक्टर बाहर निकल कर आए लेकिन उन्होंने कहा कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे आपको नहीं बताएंगे । इस पर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह से तीखी नोकझोंक हुई मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि हम कल आपकी व्यवहार के बारे में जिला अधिकारी महोदय से बात करेंगे कुछ देर बाद सहयककलेक्टर साहब ने नरमी से बात करने लगे और अंदर प्रतिनिधिमंडल को ले गए परंतु बहार कार्यकर्ता डटे रहे भारतीय किसान यूनियन ने कृते जिलाधिकारी ऑर्डर एसडीएम सहसवान को करवाएं और चिट्ठी लेकर एसडीएम सहसवान के यहां रवाना हो गए भारतीय किसानों के साथ वर्तमान प्रधान आर्यन दर ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा पत्र पर हस्ताक्षर किए हुए ग्राम पंचायत पत्र जिसमें दान बत्ती लक्ष्मी अजय पाल राजेश अखिलेश जगत बाबू दर्जनों लोगों को हस्ताक्षर थे उन्होंने कहा यह इमारत का निर्माण सिर्फ कमालपुर भूड पर ही होगा चाहे इसके लिए माननीय हाईकोर्ट के दरवाजा पर जाना पड़े भारतीय किसान यूनियन ने भी कमर कस ली है इसके लिए बड़े से बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे एसडीएम सहसवान द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लिया गया उन्होंने दूसरी जगह इमारत के लिए नीव खोदी जा रही थी उस पर रोक लगा दी जांच के आदेश लेखपाल कानूनगो को दिए गए तब कहीं जाकर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी शांत हुए भारतीय किसान यूनियन के सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष पप्पू सैफी जिले की प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना बृजपाल प्रजापति शंकरलाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'