देश

national

खेत में कचरा फेंकने का उलाहना देने पर मार डालने की धमकी

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

ललितपुर। थाना सौजना के ग्राम खिरिया भारन्जू निवासी गनेश प्रजापति पुत्र खल्कूराम प्रजापति ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये विपक्षियों पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाने और जानमाल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने एसपी को अवगत कराया कि बीती 22 मार्च को सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो वहां उसने देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत में कूड़ा-कचरा डाल गया है। मामले की जानकारी करने पर पता चला कि उक्त कचरा गांव के सरदार सिंह पुत्र पंचम सिंह ने फॅेका है। पीडि़त ने जब इसका उलाहना दिया तो उक्त व्यक्ति द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त का यह भी आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा खेत में ही मार देने की बात कही। पीडि़त ने बताया कि मामले की शिकायत 22 व 26 मार्च को थाना सौंजना में की गयी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। कार्यवाही न होने से विपक्षियों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं, कि अब वह राजीनामा करने के लिए प्रतिदिन धमकियां दे रहे हैं। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के जरिए जानमाल को नुकसान पहुंचने का अंदेशा व्यक्त करते हुये सुरक्षा मुहैया कराये जाने एवं उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'